चमकी बुखार से बच्चों की जान बचाने के लिए डीएम समेत जिले के अन्य अधिकारी शनिवार काे फिर अपने-अपने गोद लिए गए 196 गांवाें में पहुंचे। पानापुर हवेली पंचायत स्थित बंगरा चाैपाल में डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा- बच्चे में चमकी के लक्षण दिखते ही उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या पीएचसी पर ले जाएं। इसमें आशा व आंगनबाड़ी की मदद लें। केयर के डीटीएल सौरभ तिवारी समेत अन्य अधिकारियाें ने कहा कि अभिभावक बच्चे काे झाेलाछाप डाॅक्टर के पास न ले जाकर, फाैरन अस्पताल पहुंचाएं। संचारी रोग रोकथाम अधिकारी ने प्रत्येक पीएचसी में बने वार्ड व सुविधाओं की जानकारी दी। कहा कि मरीज को पहुंचाने के लिए प्राइवेट वाहन भी टैग हैं। उन्हें पैसे नहीं देने हैं, अस्पताल में किलोमीटर के हिसाब से भुगतान हाेगा। 102 नंबर डायल कर एम्बुलेंस भी मंगा सकते हैं।

अभिभावकों काे अधिकारियों ने बताया

  • बच्चों में पोषण नियमित रखने काे रुपए खाते में जा रहे हैं
  • प्रभावित इलाकों में दूध के पाउडर का वितरण हाे रहा है
  • बच्चों को धूप में नहीं निकलने दें, अाैर न ही खेलने दें
  • अपने-अपने घर के आसपास स्वच्छता का ख्याल रखें
  • रात में बच्चे को खाना जरूर खिलाएं, उसे भूखा साेने न दें

ग्रामीण चिकित्सकों की कल से ट्रेनिंग

केयर के डीटीएल सौरभ तिवारी ने कहा कि झोला छाप डाॅक्टर बच्चे की जान खतरे में डाल देते हैं। लोग समझ लें कि अगर बच्चे को 2 घंटे के अंदर लाया जाए तो उसकी जान शत-प्रतिशत बचाई जा सकती है। इस बार ग्रामीण चिकित्सकों को भी 4 मई से प्रशिक्षण मिलेगा कि वे भी बिना लेट किए बच्चे काे पीएचसी भेज दें।

कोरोना संक्रमण व एईस से बचाव को किया जागरूक

मीनापुर में जिला आपूर्ति अधिकारी मो. महमूद आलम के निर्देश पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार व सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय पाण्डे, स्वास्थ्य प्रशिक्षक ओम प्रकाश सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार आदि अधिकारियों ने लोगों को एईस से बचाव को लेकर जागरूक किया। सकरा के गांवों में सीडीपीओ सबीना अहमद समेत अन्य अधिकारियों ने अभियान चलाया। पारू के गांवों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र शर्मा समेत बीएचआई संजय रंजन, बीएचएम अमन कुमार, कृष्ण देव राम, आशा सुशीला देवी, सुनीता कुमारी आदि थे। मोतीपुर में बीडीओ संजय सिंह, सीओ कुमार भास्कर, कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी प्रदीप झा, बीएओ मो. अली खां आदि ने लोगों को जागरूक किया।
मड़वन | सीएम ग्राम परिवहन योजना के तहत पंचायतों में दिए गए वाहनों के मालिकों को डीपीएम भगवान वर्मा ने चमकी-बुखार पीड़ित बच्चों को प्राथमिकता के तौर पर अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। बताया कि पीड़ित बच्चे को अस्पताल पहुंचाने पर 400 रुपए किराया मिलेगा। अस्पताल से जो कागजात मिलेगा, वही आपका पास का काम करेगा। मौके पर बीसीएम टप्पू गुप्ता आदि थे।

एसडीओ पूर्वी ने अफसरों के साथ एईएस का प्रकोप रोकने को बनाई रणनीति

मुशहरी | एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर एईएस-जेई का प्रकोप रोकने की रणनीति बनाई। अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर जानकारी मांगी है। मौके पर बीडीओ रवि रंजन, सीओ नागेंद्र कुमार, सीआई मो. रिजवान आलम, बीएओ सुधीर मांझी, जेएसएस राघवेंद्र नारायण, सीएचसी प्रभारी डॉ. उपेंद्र चौधरी, सीडीपीओ मंजू कुमारी, पीओ इंद्रमोहन कुमार, जीविका बीपीएम हरिकांत, एमओ संतोष कुमार आदि थे। सीडीपीओ ने मणिका विशुनपुर चांद पंचायत भवन पर जागरूकता बैठक की। जिसमें विधायक बेबी कुमारी भी शामिल हुईं।

साहेबगंज में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो. उमैर की उपस्थिति में पंचायतों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने एईएस के लक्षण एवं बचाव के तरीके बताए। बैठक में बीडीओ अरविंद सिंह, सीओ राकेश कुमार, पीओ प्रवीण कुमार, सीडीपीओ संगीता कुमारी, जेएसएस अजय कुमार सिंह सहित सभी नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

कुढ़नी के 39 गांवों में पहुंचे अधिकारी

कुढ़नी| एईएस से बचाव को लेकर प्रखंड के 39 गांवों में अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। बीडीओ संजीव कुमार ने दरियापुर कफेन गांव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डीसीएलआर पश्चिमी सुरेंद्र सिंह अलबेला, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, सीओ सह दंडाधिकारी रंभु ठाकुर ने भी गोद लिए गांवों में लोगों को जागरूक किया।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD