जस्टिस फॉर शिवानी नाम से फेसबुक पर चलाया जा रहा अभियान तेज़ी पकड़ रहा है. इस पेज़ पर शिवानी का एक वीडियो भी अपलोड है जिसमें शिवानी, मुजफ्फरपुर बैरिया- कोल्हुआ निवासी अपने ससुराल वाले , पति विशाल रंजन समेत उनके पूरे परिवार पर दहेज और शाररिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगा रही है.

शिवानी अब इस दुनिया मे नहीं रही. कैंसर से अपने जंग में शिवानी हार गयी, लेक़िन उनके मौत के बाद आया मामला चिंताजनक है. इस मामले में शिवानी के परिजनों ने पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया है, जिसमें दहेज समेत अन्य आरोप लगाये गये है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके है और शिवानी को न्याय देने की मांग कर रहे है.

Image may contain: text

शिवानी के परिजनों के मुताबित शिवानी का विवाह बैरिया- कोल्हुआ मुजफ्फरपुर निवासी विशाल रंजन से 2018 में हुआ कुछ समय बाद बीमार रहने के कारण ये बात सामने आयी की शिवानी को ब्लड कैंसर है. आरोप की माने तो ससुराल वाले ने इस मामले में शिवानी का इलाज़ कराने में आना काना की परिजनों के दबाव में देर से टाल-मटोल वाला इलाज कराया गया और बीमारी के दौराण भी पति विशाल रंजन उससे शारीरक संबंध बनाता रहा, कुछ समय बाद शिवानी कैंसर से अपनी जंग को हार गयी और उसकी मौत हो गयी. शिवानी के मौत के बाद परिजनों ने शिवानी को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ी है इस बाबत रामनगर में दर्ज केस के आधार पर पुलिस करवाई कर रही है.

शिवानी की इंटरनेट पर जो वीडियो मौजूद है उसमें उसकी पीड़ा साफ दिख रही है, वीडियो में दिख रहा है शिवानी कैसे कैंसर के साथ-साथ अपने मुजफ्फरपुर निवासी ससुराल वाले से भी जंग लड़ रही है, मौत स जंग तो शिवानी हार चुकी है, न्याय के लिये उनके जंग में कितनी सफलता मिलेगी ये देखना बाकी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD