लॉकडाउन का दूसरा चरण आज समाप्त जो गया, कल यानी 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण है. तीसरे चरण में आम जनता को कुछ छूट के आसार थे, लेक़िन मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी ने यह साफ किया की जिस प्रकार लॉकडाउन 2 था ठीक उसी प्रकार लॉकडाउन का तीसरा चरण भी रहेगा. लॉकडाउन के तीसरे चरण में किसी भी प्रकार की कोई भी नई छूट नहीं रहेगी, आगे राज्य सरकार से निर्देश मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा सूचना दे दिया जाएगा, जिला अधिकारी मुज़फ्फरपुर ने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रम का स्तिथि नहीं रखे, कोई विशेष छूट नहीं दी गयी है, पूर्व की तरह ही जनता लॉकडाउन का पालन करे अन्यथा नियम संगत करवाई होगी.

देखें वीडियो :

गौरतलब यह भी है कि बिहार सरकार के डीजीपी ने आज साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में सिर्फ ओरेंज और रेड जिला है, सरकार किसी भी जिला को ग्रीन जोन नहीं मानती. पूर्व के तरह ही लॉकडाउन की स्तिथी रहेगी, और लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराया जाएगा.

जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर ने कहा अगर भविष्य में राज्य सरकार छूट और नियमों में बदलाव का निर्देश देती है तो जिला प्रशासन द्वारा लागू किया जएगा, तबतक पहले के तरह ही सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD