लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों कि संख्या के बीच हम सब के नियमित अनुरोध को भी नजरअंदाज करते हुए हर जगह से सोशल डिस्टेंसींग कि धज्जियां उड़ाती तस्वीरें आ रही है। ताजा मामला है मुजफ्फरपुर के पश्चिमी भाग भगवानपुर के यादव नगर से जहाँ बहुत दिनों से जर्जर पड़े सड़क की ढलाई हो रही थी और लोग वहाँ भीड़ में इकट्ठा हो कर सड़क ढलाई का नजारा ले रहें हैं। आम दिनों में JCB से होने वाली ख़ुदाई को भीड़ लगा देखते हुए लोगों कि तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए चर्चा में रहा करती थी।

लेकिन JCB ख़ुदाई तो बीते दिनों कि बात है अब जब कोरोना काल में आए दिन हर माध्यम से प्रशासन के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए लोग भीड़ में इकट्ठा हो रहें हैं। समझदार लोगों से आग्रह है कि आस-पास हो रही इस तरह की बेवजह जमा भीड़ में शामिल लोगों को जान का वास्ता दे कर घर वापस भेज कर समाज को कोरोनामुक्त रखने में अपना योगदान दें।

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD