मुजफ्फरपुर में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि हो चुकी है। तीनों मरीज़ों मे से दो बोंचहाँ और एक मरवन प्रखंड के हैं। लगातार दो दिनों से बाहर से आ रहे लोगों में से मुजफ्फरपुर के छःह लोगों के संक्रमित होने कि पुष्टि हो चुकी है।आज आए नए तीन संक्रमितों से मुजफ्फरपुर का आकड़ा बढ़ कर नौ हो गया है। अभी-अभी SKMCH अधीक्षक डाँक्टर सुनील कुमार शाही ने इस जानकारी कि पुष्टि भी कि है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर भी मुजफ्फरपुर में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि कि है।सभी संक्रमित मरीज़ों कि ट्रैवल हिस्ट्री और कांटैक्ट ट्रेसिंग ज़ारी है।आप सब से आग्रह है कि घबराएं नहीं सतर्क रहते हुए सावधानीपूर्वक बताए गए नियमों का पालन करें। मास्क या गमछा से अनिवार्य रूप से मुँह ढक कर हीं निकलें।

बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को रिकार्ड 85 नए मामलों के बाद सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 13 नए केसों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 746 हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को पांचवी अपडेट जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 13 नये मामले सामने आए हैं.

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पटना से 11, खगड़िया से 5, बेगूसराय से 4, बांका से 2, दरभंगा से 3, मधुबनी से 2, सुपौल से 2, नवादा से 2, भागलपुर से 2, गोपालगंज से 2, सहरसा और पूर्णिया से एक-एक मामले सामने आये थे. पटना के बीएमपी में कुल 8 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी बीएमपी 14 से जुड़े हुए हैं. इसके पहले भी एमपी 14 में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

बिहार में शुक्रवार को बीएमपी के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सबसे पहले गुरुवार को बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एयरपोर्ट के समीप बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) कैंप से नए मरीज मिलने से जवानों में खौफ बढ़ गया है.  शनिवार की दोपहर खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. नके साथ बीएमपी के एडीजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD