नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को लॉकडाउन (Lockdown) के बीच 5वीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस महामारी (CoronaVirus) पर चर्चा की. इस दौरान तेलंगाना, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने मंगलवार से चलने वाली स्पेशल यात्री ट्रेनों के परिचालन पर ऐतराज जताया. मुख्यमंत्रियों का कहना है कि इससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ये कदम राज्यों के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है. कोरोना संदिग्धों की पहचान करके उन्हें अलग करने और परीक्षण कराने में परेशानी होगी. मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी के सामने इस कदम पर आपत्ति दर्ज कराई. तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने बढ़ते मामले का दिया हवाला
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में रेलवे के संचालन पर 31 मई को रोक लगानी चाहिए. इसके साथ ही राज्य में फ्लाइट्स के उड़ानों पर भी महीने के अंत तक की रोक लगनी चाहिए. राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 7000 पार कर गया है.
बैठक के दौरान पलानीस्वामी ने पीएम मोदी से कहा, ‘मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि चेन्नई से दिल्ली नियमित ट्रेन 12 मई से शुरू हो रही है. चेन्नई में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य में ट्रेन चलने की अनुमति 31 मई तक नहीं दी जानी चाहिए.’
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू नहीं करना चाहिए, क्योंकि शहरों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यात्रा के जोखिम से अभी बचना चाहिए.
के चंद्रशेखर राव ने कही ये बात
के. चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं. अगर ट्रेन चलेगी तो भारी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे. कोई नहीं जानता कि कौन कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है. सभी का परीक्षण कराना संभव नहीं होगा. ना ही ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा सकता है.’
बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही ट्रेनों का परिचालन बंद है. अब बंद के लगभग 51 दिन बाद सरकार ने परिचालन को धीरे-धीरे शुरू करने का फैसला लिया है. इसी के तहत कल दिल्ली से 15 शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी.
Input : News18