मुजफ्फरपुर। लॉकडाउन-3 में मिली रियायत के बाद सोमवार को खरीदारी के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़ में शारीरिक दूरी की कड़ी टूटती नजर आई। लोग बगैर मास्क के ही खरीदारी करते दिखे। कई इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं। हालांकि, विभिन्न बड़े प्रतिष्ठान, शोरूम और आउटलेट में सजगता, सुरक्षा और दूरी का पालन होता दिखा। शहर के तिलक मैदान रोड, चक्कर मैदान, क्लब रोड, मिठनपुरा, मोतीझील, जवाहरलाल रोड व सरैयागंज आदि इलाकों में लैपटॉप, मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, एसी, यूपीएस, बैट्री, आरओ, पंखा, एलईडी टीवी आदि की खरीदारी के लिए विभिन्न दुकान और शोरूम में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। जबकि, बाइक और कार की सर्विसिंग के लिए अलसुबह से ही लोग कतार में लगे नजर आए। उधर, किराना दुकान और सब्जी मंडी में भी ग्राहकों की भीड़ रही। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इसके आलोक में कार्रवाई जारी है। आम जनता से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें। घर में रहे सुरक्षित रहें। बेवजह घर से बाहर नही निकलें।
बताते चलें कि लॉकडाउन-3 में दी गई प्रशासनिक रियायत के बाद सोमवार को यह पहला मौका था, जब बाजार में लोगों की भीड़ दिखी, वहीं ग्राहकों की भीड़ से दुकानदार उत्साहित नजर आए।
एजेंसी और शोरूम में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था : सोमवार को बाजार में अच्छी भीड़ दिखी। लोग खरीदारी के लिए विभिन्न कंपनियों के शोरूम और आउटलेट में पहुंचे। इस दौरान शहर के हरिसभा चौक स्थित सैमसंग, समेत कई शोरूम में ग्राहकों के प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। साथ ही सैनिटाइजिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन कराया गया।
लाठीचार्ज से गुस्से में व्यवसायी : एक ओर डीएम ने दुकान खोलने के लिए रोस्टर जारी किया है। दूसरी ओर दुकान खोलने पर पुलिस दुकानदारों की पिटाई कर रही है। सोमवार की दोपहर पुलिस ने शहर के कई इलाकों में दुकानें बंद करा दी। वहीं व्यवसायियों की पिटाई भी कर दी। इससे व्यवसायियों में पुलिस के प्रति गुस्सा दिखा।
वाहन चालकों का काटा चालान :
लॉकडाउन का पालन कराने उतरी पुलिस ने सोमवार को शहर के कई इलाकों में बगैर मास्क, हेलमेट और ओवरलोड वाहन लेकर निकले लोगों की पिटाई की। साथ ही वाहन जब्त करते हुए चालान काट जुर्माना वसूला।
जूरन छपरा के इलाके में शारीरिक दूरी का उल्लंघन :
लॉकडाउन में मिली छूट के चलते शहर के कई इलाकों में सोमवार को शारीरिक दूरी का उल्लंघन होता दिखा। शहर के जूरनछपरा के इलाके में इलाज को पहुंचे लोगों की भीड़ के दौरान शारीरिक दूरी का उल्लंघन होता रहा।
Input : Dainik Jagran