मुजफ्फरपुर में लगातार छठे दिन,तीन हीं और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलें, SKMCH प्रचार्य डॉ विकास कुमार ने कि है खबर कि पुष्टि। संक्रमित मरीजों कि कुल संख्या हुई 18। नए तीनों संक्रमित में से तीनों क्रमशः मोतीपुर, बंदरा और कुढ़नी प्रखंड से सम्वन्धित है। बंदरा प्रखंड से लगातार संक्रमित मरीज़ों का मिलना ज़ारी है, वही कुढ़नी से मिला ये पहला संक्रमित मरीज़ है।
आप सब से आग्रह है कि कृपया चेहरे पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल और हाथों पर सैनेटाईजर अथवा साबुन का इस्तेमाल ही बचाव का साधन है। सावधान रहें सुरक्षित रहें।