बीते 10 मई को तीन व्यक्तियों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था । जिनकी उम्र क्रमशः 49, 34 और 32 वर्ष थे , जिनमें से दो बंदरा के तथा एक बोचहां के मरीज़ हैं। तीनों मरीजों ने आज कोरोना को मात देकर मेडिकल टीम द्वारा विदाई लिया । इस तरह जिले के कुल 06 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं । 11 मई को पाॅजिटिव पाए गए तीन मरीज़ का रिपोर्ट अभी लंबित है।
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now