बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों की तैनाती की गयी है. ताकि प्रदेश में रहनेवाले लोगों और बाहर से आनेवाले लोगों को सुविधा मिल सके.
लेकिन आपदा की इस घड़ी में भी कई अधिकारी अपने कर्तव्य से भाग रहे हैं. सरकार की ओर से ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया है.
जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने कहा की अनाधिकृत ढंग से अपने कार्यालय और कर्तव्य से फरार मोतीपुर बीडीओ संजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.
साथ ही आपदा राहत एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है की बीते 11 मई से बीडीओ फरार हैं.
Input : News4Nation