मुजफ्फरपुर : गर्मी बढ़ने के साथ रविवार को बिजली की समस्या ने भी लोगों को बहुत परेशान किया। शहर के कई इलाकों में फ्यूज उड़ने, फेज कटने, थोड़ी-थोड़ी देर पर बिजली बाधित होने की समस्या पूरे दिन लोगों को हलकान किए रही। अघोरिया बाजार चौक इलाके प्रोफेसर कॉलोनी में पिछले दो दिनों से निर्बाध बिजली नहीं मिली है। पूर्व सैनिक संघ के संयोजक मनोज कुमार बताया कि शनिवार शाम रात करीब नौ बजे तक बिजली गायब रही और रविवार को शाम से ही बिजली गायब हो गई जो रात आठ बजे तक नही लौटी थी। शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

खबड़ा में शाम को एक फेज उड़ने पर कई घंटों की बिजली काफी देर तक गुल रही। बेला पावर स्टेशन क्षेत्र के जनकपुरी लेन में एक फेज कट जाने से मोहल्ले के लोग गर्मी में परेशान हो गए। शिकायत करने पर रात नौ बजे समाधान का आश्वासन मिला। इसके अलावा कच्ची-पक्की, मझौली धर्मदास आदि इलाकों में पूरे दिन बिजली की आंख मिचौनी चलती रही। सोमवार को ईद के मौके पर भी विभाग बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं कर पा रहा। सिकंदरपुर पावर स्टेशन इलाके के काली मंदिर फीडर में सोमवार सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं नयाटोला पावर स्टेशन के नयाटोला सेक्शन के कलमबाग चौक इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

प्रोफेसर कॉलोनी में पिछले दो दिनों से घंटों कट रही बिजली, कच्ची-पक्की व मझौली धर्मदास इलाके में दिनभर में दर्जनों बार शटडाउन

 

Input :Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD