मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी, कुव्यवस्था और घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें अब प्रवासियों की जान लेने लगी हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को दिल्ली से लौटे पश्चिम चंपारण के एक बच्चे व कटिहार की महिला की मौत हो गई। पहली घटना में जहां एक मां की गोद सूनी हो गई वहीं दूसरी घटना में दो बच्चों के सिर से ममता का आंचल छिन गया। मृतकों में पश्चिम चंपारण के लौरिया के लंगड़ी निवासी मो. ¨पटू का पुत्र मो. इरशाद (4 वर्ष 6 माह) व कटिहार के आजमनगर थाने के आजमनगर निवासी स्व. इस्लाम की पत्नी अरबीना खातून (31 वर्ष) हैं।
इरशाद की मौत प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हुई। जबकि, अरबीना ने सफर के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचने से कुछ समय पूर्व दम तोड़ दिया। रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म तीन पर उसका शव उतारा। इरशाद की मौत से नाराज स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। बच्चे की मौत के लिए बदहाल व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए घर जाने को वाहन की मांग कर रहे थे। रेल अधिकारी व डीटीओ रजनीश लाल ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। प्लेटफॉर्म पर एंबुलेस लाया गया। लेकिन, स्वजन मुआवजे के लिए अड़ गए। एडीएम राजेश कुमार व एडीएम आपदा अतुल कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। स्वजनों को आश्वासन दिया। लेकिन, वे बतौर मुआवजा नकदी की मांग पर अड़े रहे। बाद में रेल पुलिस ने बयान दर्ज कर उनके जिले के लिए रवाना किया। मो. ¨पटू ने बताया कि वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिल्ली के रमा बिहार में पेंट कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन में फंसे थे। दिल्ली में सामान बेच मकान खाली कर दिया। चार बच्चों समेत 12 लोग सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन से साढ़े दस बजे सुबह मुजफ्फरपुर उतरे। इसके बाद न तो बस मिली और न ही ट्रेन। बच्चे के लिए दूध की तलाश करते रहे किसी ने भी नहीं सुनी। बेटे की मौत के बाद मां जेबा खातून बदहवास दिखी। जेबा की बहन सोनी खातून अपने तीन माह के बच्चे को गर्मी से बचाने का प्रयास कर रही थी। दूसरी ओर अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर को चली ट्रेन में कटिहार की अरबीना खातून की मौत से तीन वर्षीय रहमत व चार वर्षीय अरमान अनाथ हो गए। अरबीना के पति इस्लाम की पहले ही मौत हो चुकी है। अरबीना बहन कोहिनूर व बहनोई वजैर के साथ अहमदाबाद की स्टील फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। शव के पास अपने एक व अरबीना के दो बच्चों के साथ कोहिनूर विलाप करती दिखी। बताया कि वह मानसिक रूप से भी बीमार थी।
कटिहार की महिला तीन दिनों से बीमार चल रही थी। ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई। जबकि पश्चिम चंपारण के बच्चे की मौत भी बीमारी से हो गई। प्रशासन द्वारा बच्चे के शव और स्वजनों को एंबुलेंस के जरिये उनके घर भेज दिया गया है। -कमल सिंह, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर
ट्रेन में सरैया के प्रवासी की मौत
समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर : हुबली से दरभंगा आ रही विशेष ट्रेन में प्रवासी की मौत हो गई। समस्तीपुर में शव उतारा गया। समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में पता चला कि पेट में दर्द हुआ। मोकामा-बरौनी के बीच तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के सरैया के गोपीनाथपुर के रामनंदन राय के पुत्र ललन राय (33) के रूप में हुई।
Input : Dainik Jagran