समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार के पुत्र विनित कुमार उर्फ सानू हत्याकांड के आठवें आरोपित को अहियापुर पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने सीतामढ़ी के महिन्द्रवारा छापेमारी कर उसे दबोच लिया। फिलहाल, थाने पर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। अहियापुर थानेदार विकास कुमार राय ने बताया कि बीते जनवरी में अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर सानू की हत्या कर दी थी। मां के बयान पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से अबतक पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं, एक ने कोर्ट में आत्म समर्पण किया था। सीतामढ़ी के महिन्द्रवारा के संजीव कुमार के पुत्र आदर्श कुमार को केस के आईओ सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने छापेमारी कर दबोचा। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Input : Live Hindustan