आज बालाजी परिवार के द्वारा प्रवासियों मजदूर के लिए चावल पुलाव, आलू दम भोजन का पैकेट एवं पानी का बोतल रामदयालु चौक,गोबर सही चौक ,बैरिया बस स्टैंड एवं मेडिकल के पास जाकर पैकेट का वितरण किया गया है.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने किया तथा उन्होंने कहा कि अभी समाचार पत्र के माध्यम से जब उन्होंने देखा कि स्टेशन पे भूख से बिलखते हुए एक बच्चे ने जब दम तोड़ा तो बालाजी परिवार को बहुत कष्ट हुआ.
बालाजी परिवार के सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं सहयोगी शर्मा ऋषि राज एवं आनंद जी ने हाथ आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम को गौतम शर्मा के नेतृत्व में किया गया और उन्होंने ने कहा कि जब तक लोग लॉक डाउन में प्रवासी मजदूर अपने घर तक आएंगे तब तक जहां तक संभव होगा उनके लिए भोजन एवं पानी का व्यवस्था किया जाएगा.