बैरिया गोलंबर स्थित मां दुर्गा मंदिर मे रविवार को भाजपा के पुर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ अशोक कुमार शर्मा के द्वारा लाॅकडाउन को देखते हुये राहत सामग्री के तौर पर चावल,दाल,आटा,तेल,हल्दी,नमक और आलू स्थानिय दर्जनो पुजारियों को दिया गया।डाॅ शर्मा ने बताया कि जब कोई पूजा-पाठ या संस्कार होता है तभी पुरोहितों-पंडितों की पूजा उपरांत इन्हे आर्थिक मदद मिलती है परंतु मंदिर और पूजा पाठ बंद होने से इन्हे घर चलाने मे परेशानी ना हो जिसे लेकर यह सहयोग दिया गया है।
जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि इसी दौरान मंदिर के द्वारा राहगीरों को महिनो से सत्तु और बिस्कुट वितरण को लेकर चाणक्य विद्यापति सोसायटी के संरक्षक शंभुनाथ चौबे,मंदिर के प्रधान पुजारी अरूण पांडे,बबलू तिवारी,अधिवक्ता अरूण पांडे एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ साह को अंगवस्त्र ओढा और मास्क और सेनेटाइजर देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक,राजकिशोर तिवारी,पवन तिवारी मौजूद रहें।