सादपुरा खाजेपुर में तीन फुट का दूल्हा एवं ढाई फुट की दुल्हन के बीच निकाह चर्चा में रही। मंगलवार की देर शाम छोटे कद के युवक एवं युवती के बीच हुए इस निकाह को देखने के लिए लोग जुटे।
37 वर्षीय दूल्हा फूल मोहम्मद वार्ड 33 स्थित सादपुरा मिल्की टोला का रहने वाला है। वह बिस्कुट बेचने का काम करता है। वहींं दुल्हन वार्ड 34 स्थित सादपुरा खाजेपुर की रहने वाली है। वार्ड 33 के पूर्व पार्षद मो. अब्दुल्ला एवं वार्ड 34 की पार्षद साहेगा खातून के पति शमशेर आलम तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से इन दोनों का निकाह कराया गया। मौलाना अकरम रहमानी ने निकाह पढ़ाया। इस अवसर पर वार्ड 34 की पार्षद सालेहा खातून , वार्ड 33 के पूर्व पार्षद मो. अब्दुल्ला, शमशेर आलम सहित अन्य मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran