कोरोना के कारण टाली गई सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 4 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। वहीं पिछले साल की सिविल सेवा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। यह जानकारी शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दी।
#AD
#AD
आयोग ने कहा कि इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को निर्धारित थी लेकिन कोरोना के कारण टाल दिया गया। हालात पर विचार करने के बाद आयोग ने परीक्षाओं की नई तिथियां तय कीं। नये कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा के बाद 9 जनवरी 2021 को मुख्य परीक्षा (मेन) कराई जाएगी। वर्ष 2019 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। इसी तरह एनडीए और एनए (प्रथम) और एनडीए और एनए (द्वितीय)-2020 की परीक्षा आगामी 6 सितंबर को होगी। उधर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में अधिकारी और लेखा अधिकारी के लिए 4 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।