मुजफ्फरपुर : फिल्म निर्माता एकता कपूर व वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स की प्रोड्यूसर शोभा कपूर के खिलाफ शनिवार को सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया है। दोनों पर वेब सिरीज में सैनिकों व उनकी पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक दृश्य व संवाद फिल्माने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम ने परिवाद की सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख दी है।
परिवाद में यह लगाया आरोप : परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने अपने वेब सीरीज सीजन- दो में भारतीय सेना के जवानों, उनकी वर्दी व उनके परिवार को अपमानित किया है।
मोरारी बापू के खिलाफ परिवाद
मुजफ्फरपुर : कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में शनिवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद मीनापुर थाना के तुर्की खरारू गांव के निवासी व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के मुजफ्फरपुर अध्यक्ष जवाहरलाल राय ने दाखिल किया है। सीजेएम ने परिवाद को सुनवाई के लिए रखा है।
Input : Dainik Jagran