नई दिल्ली: गर्मियों (Summers) में डिओडोरेंट (Deodorant) सभी लोगों के लिए बहुत ही जरूरी स्किनकेयर प्रोडक्ट बन जाता है. डिओडोरेंट का इस्तेमाल मुख्य रूप से लोग पसीने (Sweat) की बदबू से छुटकारा पाने के लिए करते हैं और इसकी खुशबू से फ्रेश भी महसूस करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिओडोरेंट (Deodorant) का इस्तेमाल आप कुछ अन्य तरीकों से भी कर सकते हैं. या यूं कहें कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

#AD

#AD

आपके क्लोसेट को रखे फ्रेश: अगर आपकी अलमारी में अजीब सी स्मेल आती है तो आप डिओडोरेंट को बिना कैप के अपनी अलमारी के कोने में रख सकते हैं. इससे आपकी अलमारी में अजीब सी स्मेल आनी बंद हो जाएगी.

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के अलावा भी बहुत काम का है Deodorant, इन चीजों के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल

ब्रेस्ट के नीचे के पसीने से पाएं छुटकारा: जैसा कि आप भी जानते हैं कि गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और इस वजह से ब्रेस्ट के नीचे बहुत ही ज्यादा पसीना आता है और कई महिलाओं के लिए यह एक समस्या होती है. तो इसलिए आप इसे डिओडोरेंट की मदद से कुछ देर के लिए रोक सकते हैं और फ्रेश महसूस कर सकते हैं.

घुटनों के पीछे: अगर आपको घुटनों के पीछे की तरफ आने वाला पसीना बहुत परेशान करता है और वर्कआउट के दौरान आपको यह बिलकुल पसंद नहीं है तो आप डिओडोरेंट का इस्तेमाल कर पसीने को भगा सकते हैं.

चैफिंग (Chaffing) को रोकें: गर्मियों में अगर आपकी भी इनर थाइज पर रैशेज हो जाते हैं तो डिओडोरेंट लगाएं. इससे आपकी त्वचा मुलायम रहेगी और आपको रैशेज भी नहीं होंगे.

रेजर बर्न (Razor Burn) पर लगानें से मिले राहत: अगर आप रेजर का इस्तेमाल करते हैं तो आप डिओडोरेंट का इस्तेमाल कर इसपर हो रही इरिटेशन को कम कर सकते हैं.

नेल पॉलिश हटाएं: जी बिलकुल आप डिओडोरेंट से नेल पॉलिश भी हटा सकते हैं. मतलब अगर बहुत ही आपातकाल स्थिति हो तो आप थोड़ा से डिओडोरेंट अपने नेल्स पर स्प्रे करें और नेल पॉलिश को हटा लें. हालांकि, इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन अगर आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है तो आप विकल्प के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

Input : NDTV

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD