शहर में अभी 50 फीसदी घरों में भी ठीक से पानी पहुंचाने में अक्षम नगर निगम को एक और झटका लगा है। जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने व सबमर्सिबल बोरिंग करने समेत 18 योजनाओं के टेंडर को तकनीकी कारणों से बुडको ने रद कर दिया है। बढ़ती गर्मी के बीच बुडको की इस कार्रवाई से निगम के जिम्मेवारों की चिंता बढ़ गई है।

बुड़को ने पूर्व में जारी टेंडर को तकनीकी जांच में रद किया है। इसमें मुख्य रूप से पाइप लाइन विस्तार को झटका लगा है। दरअसल, जो टेंडर निकाला गया है,उसमें योनजा के अनुसार कई तकनीकी पक्षों में कमी है। अगर इसी टेंडर पर काम होते तो कई कार्य अधूरे रह जाते। इधर, टेंडर रद होने के बाद नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने फिर से टेंडर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही टेंडर निकाल कर जो प्रक्रियाएं हो उसको अपनाया जाए। जलकार्य व इससे जुड़े इंजीनियर व अन्य कर्मियों ने फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है।

142 में 93 योजनाओं को मिली थी मंजूरी : पिछले साल गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति योजना के तहत 142 योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें भी केवल 93 को ही नगर विकास एवं आवास विभाग ने मंजूरी दी थी। शहर में 526 में किमी में पाइप लाइन का विस्तार करना है। इसमें अब तक 142 किलोमीटर तक ही निगम काम पूरा कर सका है। कुछ और किलोमीटर विस्तार किया गया है। काफी संख्या में बोरिंग व सबमर्सिबल भी गाड़ना है। बताया जाता है कि इनकी संख्या 72 है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD