मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दिनों में पैदल चलकर घर जाने को मजबूर प्रवासी (Migrant Workers) मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं. वहीं इसके बाद से वो सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. कोई उन्हें शुक्रिया कर रहा है, तो कोई दुआएं दे रहा है. सभी को सोनू रिप्लाई भी कर रहे हैं. वहीं इस बीच सोनू सूद ने अपने ट्विटर के जरिए दो सबसे क्यूट न्यूज एंकर्स (Cutest News Anchor) का एक वीडियो शेयर किया है. ये न्यूज एंकर दो बच्चियां हैं ‘सोनू अंकल’ की तारीफों के पुल बांधती दिखाई दे रही हैं.

#AD

#AD

सोनू सूद ने हाल ही में अपने ट्विट एकाउंट पर दो बच्चियों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘अबतक की क्यूटेस्ट एंकर. कोई भी तुम्हारे चैनल की टीआरपी को नहीं हरा सकता’. सोनू सूद द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है, इसे देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी. यहां देखें ये वीडियो-

बता दें कि ये वीडियो Shikha Mishra नाम की एक एक ट्विटर यूजर ने 9 जून को शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने अभिनेता सोनू सूद को टैग भी किया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘बच्चों द्वारा कोरोना टीवी लाइव की रिपोर्टिंग. ये बच्चे सोनू सूद को बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य की कामना कर रहे है’. वीडियो में बच्चियां कह रही हैं- ‘आप सब जानते हैं कि पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है, जो सबसे ज्यादा परेशान हैं वो हैं मजदूर और गरीब. जहां हम अपने घरों पर बैठे हुए हैं. वहीं एक इंसान दिन रात मजदूरों की मदद करने में जुटा हुआ है और वो है सोनू सूद’.

इन बच्चियों का कहना है कि ‘अपने नेक कामों के जरिए सोनू सूद ने पूरे हिंदुस्तान को अपना कायल बना लिया है. कई लोग उनकी तुलना भगवान से करते हैं. वो रियल लाइफ हीरो बनकर कई लोगों के दिलों पर छा चुके हैं. वी लव यू सोनू अंकल’.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD