एनएच-77 सीतामढ़ी रोड में मुकसुदपुर पुल के पास पर्स व मोबाइल छिनतई के दौरान चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुई औराई की प्रखंड साधनसेवी (बीअारपी) विनीता की मौत गुरुवार की अलस्सुबह पटना में हो गई। महज एक मोबाइल के लिए अपराधियों ने विनीता की जिंदगी छीन ली। शहर में शिक्षा कार्यालयों से काम निपटाने के बाद बुधवार की शाम में वह पति सुशील कुमार के साथ रून्नीसैदपुर स्थित आवास लौट रही थी। इसी दौरान बाइकर्स गैंग के दो अपराधियों ने पीछा करके मुकसुदपुर पुल से पहले टर्निंग के पास पर्स-मोबाइल झपटा। इस दौरान चलती बाइक से विनीता सड़क पर मुंह के बल गिरीं। उनके पति सुशील भी बाइक समेत गिर गए। विनीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोनों अपराधी काले रंग की बाइक से भाग निकले। बेहोशी की हालत में विनीता को एसकेएमसीएच लाया गया। ब्रेन हेमरेज का केस होने के कारण एसकेएमसीएच से उसे पटना रेफर कर दिया गया। रात में ही परिजन पटना ले गए, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को विनीता की मौत हो गई।
इकलौती बेटी ने कोनहारा घाट पर दी मां को मुखाग्नि
सुशील व विनीता को कोई बेटा नहीं है। एक बेटी दीक्षा है, जो बेंगलुरू में इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई कर रही है। मां की मौत की सूचना पर वहां से आई। उसने हाजीपुर के कोनहारा घाट पर मां को मुखाग्नि दी। उसके बाद पिता से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी।
शाम तक चालू रहा फोन रून्नीसैदपुर का लोकेशन
छिनतई की इस घटना में जब पुलिस ने पड़ताल की ताे विनीता से छीना गया मोबाइल देर शाम तक चालू था। उसका टावर लोकेशन रून्नीसैदपुर बताया गया। हालाकि, बुधवार रात से मोबाइल बंद हो गया।
एक माह में स्नैचिंग की हो चुकी है 14 वारदात
मोबाइल व पर्स झपटने की घटना आम हाे गई है। थाने में भी इसकी FIR करने में आनाकानी होती है। लेकिन, मोबाइल झपटने के चक्कर में बाइकर्स गैंग के शातिर कई लोगों की जिंदगी ले चुके हैं। एक साल के अंदर 3 लोगों की मौत हो चुकी है। एक माह में सदर, अहियापुर, ब्रह्मपुरा, कांटी व मीनापुर में मोबाइल व पर्स झपटने की 14 वारदात हो चुकी है।
बाइकर्स गैंग की स्नैचिंग के दौरान पहले भी एक महिला की हो चुकी है मौत
भगवानपुर चौक पर रिक्शा से गिरकर जख्मी हो गई थी पूर्णिमा
2 जून को सदर थाने के पास भगवानपुर चौक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बिहार विश्वविद्यालय प्रेस के रिटायर्ड कर्मी कामेश्वर प्रसाद की पत्नी पूर्णिमा देवी का रिक्शा पर चढ़ने के क्रम में पर्स झपटा था। पर्स हाथ में फंस गया और पूर्णिमा बीच सड़क पर गिरकर घिसटती चली गईं। उनका सिर फट गया। गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिटी स्कैन के बाद उनका इलाज चल रहा है।
बखरी में अपराधियों से पर्स बचाने में चली गई थी महिला की जान
बखरी मोड़ पर ऑटो से जा रही शिक्षिका का बाइक सवार अपराधियों ने बीते साल पर्स झपटा था। ऑटो में ही बगल में बैठी शिक्षिका की सास ने पर्स पकड़ लिया। अपराधियों ने जोर लगाया तो शिक्षिका की सास पर्स के साथ ऑटो से बाहर गिर गईं। वह काफी दूर तक घिसटती रहीं। गंभीर रूप से जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दाैरान माैत हाे गई।
Input : Dainik Bhaskar