जिले में शिक्षा विभाग के दिन बहुरने वाले हैं। अब शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एक ही भवन में संचालित किए जाएंगे। इससे अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी अलग-अलग भटकना नहीं होगा। साथ ही इसी भवन में अधिकारी से लेकर कर्मी तक कैफेटेरिया से लेकर अन्य सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर छह करोड़ 97 लाख 70 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग की ओर से अभी तीन करोड़ रुपये तत्काल जारी किए गए हैं।

मुजफ्फरपुर के अलावा गोपालगंज जिले में भी शिक्षा विभाग के लिए मुख्यालय में भवन का निर्माण कराया जाना है। जिले में अभी स्थापना कार्यालय जिला पार्षद के बगल में जर्जर हालत में चल रहा है। समग्र शिक्षा का कार्यालय कलेक्ट्रेट के पास है। वहां छत कब टूटकर गिर पड़े इससे कर्मी सहमे रहते हैं। मध्याह्न भोजन योजना का कार्यालय गोबरसही चौक के पास और जिला शिक्षा पदाधिाकारी और लेखा योजना का कार्यालय संयुक्त भवन में है। यदि एक ही पेपर पर अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है तो कर्मी को एक जगह से दूसरे जगह जाने में घंटों समय लग जाता है।

Richard Meier & Partners Architects
DEMO PIC

भवन के निर्माण से सबसे अधिक समय की बचत होगी। भवन निर्माण का जिम्मा बीएसईआइडीसी को दिया गया है। भवन के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। राशि को किसी अन्य मद में खर्च नहीं करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग के उप सचिव ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है। कहा कि काफी दिनों से शिक्षा भवन की मांग की जा रही थी। विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गई है। निर्माण शुरू होने के बाद शेष राशि भी जारी कर दी जाएगी।

इन भवनों का होगा निर्माण

जिला शिक्षा पदाधिकारी का कक्ष, विभिन्न कर्मचारियों का सम्मेलन कक्ष, अतिथि कक्ष, विनोद कक्ष, पुस्तकालय, क्रीडा भवन, गार्ड का आवास, शौचालय, जेनरेटर कक्ष, एमआइएस कक्ष, कैफेटेरिया, पार्किंग। इन कक्षों को उपस्करों से लैस किया जाएगा। भवन बहुमंजिला होगा।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD