मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत बाड़ाजगन्नाथ पंचायत में लगे बिजली के पोल पर अंधेरा दूर करने व जनहित में LED बल्ब लगाने के लिए लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है।

বিচ্ছিন্ন জনপদগুলিতে এবার সৌর আলোর ...
DEMO PIC

उन्होंने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत बाड़ाजगन्नाथ पंचायत के बिजली का पोल लगा हुआ परन्तु उस पर बल्ब नहीं लगने से अंधेरा फैला रहता है जिस कारण ग्रामीण को आने-जाने में काफी परेशानी होती है इतना ही नहीं कभी-कभी दुर्घटना भी घटित हो जाती है इसके अलावे चोर-उच्चके का भी भय हमेशा बना रहता है। प्रत्येक बिजली के पोल पर LED बल्ब लगने से पंचायत में रौशनी फैलेगी और मनमोहक दृश्य होगा और स्मार्ट गांव हो सकता है। लोग बिना भय के रात में आवागमन कर सकते हैं।

पंचायत के इन पंचायत की दी सूची:-

  • वार्ड संख्या- 1 ( चंदन बखरी)
  • वार्ड संख्या-02 ( फतहपुर)
  • वार्ड संख्या-03, 4 (सरैयाचक उर्फ सिपाहपुर)
  • वार्ड संख्या- 05, 06 ( बाड़ाजगन्नाथ)
  • वार्ड संख्या-07, 08 (चक मोहब्बत)
  • वार्ड संख्या-09 (भगवतीपुर)
  • वार्ड संख्या-10 (दामोदरपुर)
  • वार्ड संख्या- 11(चंदवारा घाट हरपुर)
  • वार्ड संख्या-12 (सहदुल्लाहपुर)
  • वार्ड संख्या-13, 14 (छिट भगवतीपुर)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD