जिले के खिलाडिय़ों को शीघ्र आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम का तोहफा मिलने वाला है। जर्जर हो चले सिकंदरपुर स्टेडियम को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्क्वैश खेल के साथ स्विमिंग पूल भी होगा। स्टेडियम में डे-नाइट मैच की सुविधा होगी। इसके लिए चार हाईमास्ट फ्लड लाइट लगाई जाएंगी।
स्टेडियम के बाहर बहुमंजिला पार्किग भवन
स्टेडियम में छतदार गैलरी, क्रिकेट पिच, छह लेन का एथलेटिक्स टै्रक होगा। छह लेन का 25 मीटर लंबा स्विमिंग पूल होगा। स्टेडियम के बाहर बहुमंजिला पार्किग भवन, स्टेडियम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा केबिन का निर्माण होगा। सीसीटीवी से निगरानी होगी। स्टेडियम में स्कोर बोर्ड, पांच हजार क्षमता की वीआइपी गैलरी, मीडिया सेंटर का भी निर्माण होगा। इस पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
टेंडर निकाला गया
नगर आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक, स्मार्ट सिटी कंपनी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि डीपीआर को तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को जमीन पर उतारने के लिए टेंडर निकाला गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य को अंजाम दिया जाएगा। स्टेडियम का निर्माण होने से जिले के खिलाडिय़ों को अभ्यास की सुविधा मिलेगी। बड़े मैचों का आयोजन हो सकेगा।
स्टेडियम में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
– दर्शकों के बैठने के लिए छतदार पवेलियन।
– क्रिकेट खेलने की सुविधा, मैदान में बनेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच।
– चारों तरफ लगेंगी हाईमास्ट फ्लड लाइटें, अब हो सकेंगे डे-नाइट मैच।
– पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले वीआइपी स्टैंड का होगा निर्माण।
– इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड एवं साइड स्क्रीन का निर्माण
– छह लेन व 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक, 100 मीटर का स्प्रींट टै्रक।
– चार ड्रेसिंग रूम, एक मीडिया कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण।
– 25 मीटर लंबा व 12.5 मीटर चौड़ा छह लेन का स्विमिंग पूल।
– स्क्वैश खेलने के लिए दो आधुनिक कोर्ट की व्यवस्था होगी।
– स्टेडियम की निगरानी के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम का होगा निर्माण।
– मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था होगी।
– मैदान के किनारे बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट का होगा निर्माण, मैच के लिए लगेगा पोर्टेबल मेटल स्टैंड।
– बनेंगे दो प्रवेश द्वार एवं सुरक्षा केबिन।
Input : Dainik Jagran