नई दिल्ली. कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) की मां ने कहा कि वह एक मां होने के नाते दुखी हैं लेकिन उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी. 16 बिहार रेजिमेंट (16 Bihar Regiment) में कमांडिंग अधिकारी बाबू उन जवानों में थे जिन्होंने गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों (Chinese Soldiers) के साथ हुई हिंसक झड़प में अपनी जान गंवा दी.

#AD

#AD

India China Face Off martyr Colonel Santosh Babu India-china ...

संतोष बाबू की मां ने कहा मैं दुखी हूं लेकिन मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान दे दी. मेरी बहू को कल रात इसकी जानकारी मिली थी. उसने मुझे आज दोपहर इस बारे में बताया.

तीन सैनिकों की गई जान

भारतीय सेना (Indian Army) के मुताबिक, एक अधिकारी और दो जवान गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई तनातनी में मारे गए. भारत और चीन सीमा पर 45 सालों में यह पहला ऐसा मौका है जब दोनों देशों के बीच इतने बड़े स्तर पर ये घटना हुई है.

India Lost Col Santosh Babu CO 16 Bihar

भारतीय सेना ने भी कहा है कि इस झड़प में दोनों तरफ की लोग हताहत हुए हैं. हालांकि, बीजिंग की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

राज्यपाल ने किया ये ट्वीट

अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने ट्वीट किया: “16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. बहादुर अधिकारी ने आज गलवान घाटी में अंतिम बलिदान दिया. मैं सभी शहीदों और उनके शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं. भगवान उनकी आत्माओं को आशीर्वाद दें. ”

Col. Santosh Babu's martyrdom hailed - The Hindu

भारत ने कहा तनाव कम करने की कोशिश जारी

वहीं पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी (Galwan Valley) पर चल रहे तनाव को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और चीन (India and China) के बीच सैन्‍य और कूटनीतिक स्‍तर पर बातचीत जारी है. तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है.

India-China Border Tension | Who Is Colonel Santosh Babu? Indian ...

अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि भारत और चीन के सीनियर कमांडरों के बीच 6 जून को बैठक हुई थी. इसके बाद ग्राउंड स्‍तर के कमांडरों के बीच कई बैठकें हुईं. उन्‍होंने कहा क‍ि इन सब बातचीत के बीच हमें उम्‍मीद थी कि सब अच्‍छा होगा.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD