अहियापुर थाना क्षेत्र के एक माेहल्ले की 8 साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में आरोपी शृंगार दुकानदार रवि रजक काे शनिवार काे न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया। उससे पूछताछ में कई चाैकाने वाली बातें सामने आई है। उसने पुलिस काे बताया है कि दुष्कर्म के प्रयास के दाैरान बच्ची के सिर में पीछे चाेट लग गई। सिर फूट जाने के कारण दुकान में खून गिरा। बच्ची बेहाेश हाे गई थी। आरोपी काे लगा कि बच्ची मर गई है। इसके बाद उसने बच्ची का हाथ-पांव बांध कर मन में फेंक दिया। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि इस कांड में अब हत्या के साथ पाॅक्साे एक्ट की धारा भी जाेड़ी जाएगी। आरोपी काे पनाह देने वाले उसके दाेस्त काे भी पुलिस मामले में जेल भेजेगी। बता दें कि बच्ची 14 जून से गायब थी। परिजनाें ने चाराें तरफ खाेजबीन करने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दाे दिन बाद 16 जून काे बच्ची का शव सिकंदरपुर मन में धाेबी घाट के पास मिला था। बच्ची का हाथ-पांव बंधा हुआ था और शव काे चादर में लपेटकर मन में फेंका गया था। बच्ची के परिजनाें ने रवि रजक समेत 3 पर हत्या का आरोप लगाते हुए अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Input : Dainik Bhaskar