स्व डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जोकि मुजफ्फरपुर शहर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम संचालक थे, उनके पुण्यतिथि के अवसर पर श्री राम बजरंग दल की ओर से उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि दी गई।

कार्यक्रम का आयोजन शहर के छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के प्रार्थना भवन में हुआ था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष संतोष रंजन ने कहा कि डॉक्टर साहब जीवन जीवन पर्यंत मां भारती की सेवा करना चाहते थे इसलिए वर्ष 1925 में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। ऐसे महामानव का जीवन हम युवाओं के लिए आदर्श है‌।

कार्यक्रम में उनके द्वारा की गई सारे अच्छे कामों को याद किया गया। इस अवसर पर श्री राम बजरंग दल के संयोजक छोटू ठाकुर, रूनू ओझा, मुकुंद झा, रविकेश सिंह, प्रियांशी श्रीवास्तव, केशव कुमार, आशु सिंह, बिट्टू कुमार, आकाश सिंह राजपूत, राजमणि सौरभ, सुमन अनमोल कुमार, अवनीश कुमार और विक्की ओझा आदि उपस्थित थे, और डॉक्टर साहब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD