अमावस्या की शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर शहर के सरैयागंज टावर स्थित बाबा चुनेश्वर नाथ महादेव मंदिर मैं महाकाल सेवा दल की ओर से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया।
इस दौरान महाकाल सेवादल के मुख्य संरक्षक महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि आषाढ़ मास के अमावस्या के अवसर पर महामारी के बीच बाबा का भव्य श्रृंगार एवं पूजा आराधना की गई आज इस कोरोना महामारी से लोगों को बचा कर रखने की भी प्रार्थना की गई।
वहीं महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि हर माह अमावस्या के अवसर पर बाबा का शृंगार प्रकार के फूलों और फलों से किया जाता है और इस महामारी शिशु को सुरक्षित रखने के लिए उनसे आराधना की गई।
इस दौरान इस कार्यक्रम में महाकाल सेवादल के प्रकाश चौहान, अजीत पटेल, सागर, आकाश सिंह, कुणाल, मोनिका,रेणुका, सोनम,रुवी, विष्णु घोष, आकाश,चन्दन, सुभाष, युवराज, सुधीर, नेहाल, रतन,रौनक, विकाश, और कन्हैया चौधरी आदि उपस्थित रहे और पूजा अर्चना की।