मुज़फ़्फ़रपुर में अखिल नोनिया संयुक्त संघ ( ANSS ) के मुजफ्फरपुर जिला कमेटी में हुई बैठक, जिसकी अध्यक्षता ANSS के मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव कमलेश कुमार चौहान चौहान ने की।

इस कोरोना महामारी में शारीरिक दूरी को पालन करते हुए इस बैठक को आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव कमलेश कुमार चौहान ने कहा कि बीते समय बिहार सरकार का बयान जारी हुआ था कि बिहार सरकार नूनिया जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने के लिए प्रसारत है। और अनुशंसा भारत सरकार को भेजे जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंजूरी दे दी है। जो कि आगामी विधानसभा चुनाव के एनवक्त पर हस्पद एवं छलावा लगता है, क्योंकि इन के 15 साल के कार्यकाल में एक बार भी यह प्रयास नहीं किया गया कि बिहार के नूनिया जाति को पहले बिहार में राज्य स्तर पर ही ST की सभी सुविधाएं लागू हो सके।

बिहार के नूनिया समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने की मंशा साफ नहीं दिख रही है। बिहार सरकार पूरे बिहार के नूनिया बिंद बेलदार समाज को बेवकूफ बनाने का काम कर रही हैं। जिसको इस समाज के लोग भली-भांति समझते हैं और अब वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे । आगे अब बिहार का नोनिया समाज अपने हक और हुकुम के लिए सड़क से लेकर विधानसभा घेरने एवं संघर्ष के लिए तैयार हैं ।

वहीं इस दौरान बैठक में नूनिया समाज के कमलेश कुमार चौहान (राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ANSS),संतोष कुमार, रामबाबू , सुखदेव प्रसाद मुजफ्फरपुर, शंकर महतो मोतीपुर, फुल देव महतो साहेबगंज , बिंदेश्वर महतो, गणेश चौहान गायघाट आदि लोग शामिल हुए । सभी लोग इस बात से सहमत हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD