जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता शहरी एक और दो को कहा कि ट्रांसफॉर्मर का एलटी फ्यूज उडऩे पर आधे घंटे के अंदर दुरुस्त कराते हुए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तार बदलने के लिए आपूर्ति बंद नहीं हो
डीएम ने कहा कि यदि तकनीकी कारणों से बिजली काटी जाती है तो इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को जरूर मिले। तार बदलने और नए कनेक्शन देने हेतु फीडर से विद्युत सबंध विच्छेद नहीं किया जाए। बल्कि स्थानीय ट्रांसफार्मर से विद्युत विच्छेद कर उसे दुरुस्त कराएं, ताकि विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध न हों।
डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करे। सभी ङ्क्षवग के कार्यपालक अभियंताओं को विद्युत आपूर्ति के रूप में ट्रिङ्क्षपग की समस्या का सम्यक निदान करने को भी कहा।
अभियंता करें जवाबदेही का निर्वहन
डीएम ने सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि पूरी गंभीरता के साथ दी गई जवाबदेही का निर्वहन करें। उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराना तथा बिजली बिल के दोषों को अविलंब ठीक कर स्पॉट बिङ्क्षलग पर जोर दें। राजस्व की वसूली में गंभीरता लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया।राजस्व वसूली को लेकर अधिकारी सक्रिय रहें। कहा कि बड़े बकायेदारों पर नजर रखें । उनकी सूची बनाएं । उन्हें नोटिस करें और जरूरत पडऩे पर सर्टिफिकेट केस करें।
उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नहीं करने पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं का फोन अधिकारी जरूर रिसीव करें। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। नहीं तो शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
Input : Dainik Jagran