सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जो विवाद शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुशांत सिंह के मौत के मामले में फिल्मी सितारों और निर्माता- निर्देशकों के खिलाफ कोर्ट में शिकायतों का दौर लगातार जारी है. मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अधिवर्ता सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आवेदन दिया है.

Sushant Singh Rajput Started Hearing Voices Which Frightened Rhea ...

मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अधिवर्ता सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में 4 और लोगों के नाम जोड़ने का आवेदन कोर्ट को दिया है. सुधीर कुमार ओझा ने महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कृति सैनन के खिलाफ आवेदन दिया है.

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने फिल्म अभिनेता सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था. आईपीसी की धारा 306, 109 ,504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी. दर्ज शिकायत में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को संदेहास्पद बताते हुए फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे आपसी स्पर्धा को मुख्य वजह बताते हुए साजिश के तहत हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई थी.

मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद की सुनवाई 3 जुलाई को होगी. 3 जुलाई को ही तय होगा कि कोर्ट इस मामले की कितना गंभीरता मानते हुए इस मामले में आगे क्या करेगी. मालूम हो कि बिहार के इस अभिनेता ने मुंबई में 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD