हाल ही में पतंजलि संस्था द्वारा कोविड-19 की दवा की खोज की गई। मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने कोविड-19 की गलत दवा बनाकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय के संयोजक स्वामी रामदेव और पतंजलि संस्थान के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में परिवाद दर्ज करवाया। धारा 420, 120बी, 270, 504/34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
मुकदमा को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। आगे की कार्रवाई और सुनवाई की तारीख 30/06/2020 को मुकर्रर की गई है।