PATNA : बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन लगातार अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. बिहार सहित कई राज्यों के लोगों में आक्रोश है. बिहार में ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह’ अभियान की शुरुआत करते हुए युवाओं ने उन्हें पद्म श्री (Padma Shri ) देने की मांग की है.

सवर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा ने सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड (Bollywood) माफियाओं ने सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर कराया है. बॉलीवुड के माफिया पिछले काफी समय से उनके पीछे पड़े हुए थे. सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रियता और सफलता से वे लोग जलते थे. बॉलीवुड में जिन्होंने नेपोटिज्म के बल पर फिल्म हासिल किया है, जो खानदानी कलाकार हैं उनको यह डर लग रहा था इंडस्ट्री में उनकी वैल्यू खत्म हो जाएगी.

‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह’ (Justice For Sushant) अभियान को लेकर राजधानी पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. सुशांत को न्याय दिलाने की मांग हो रही है. सवर्ण सेना की ओर से 4 मांगे रखी गई हैं. सुशांत सिंह की आत्महत्या की CBI जांच कराने की मांग की जा रही है. बिहार के राजगीर में बन रही फिल्म सिटी को उनके नाम पर रखने की बात हो रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि सवर्ण सेना ने सुशांत को पद्म श्री (Padma Shri ) देने की मांग की है. कला, साहित्य, विज्ञान, खेल, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को इस पुरुस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिसे सुशांत को भी देने की मांग की जा रही है.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने को लेकर भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सवर्ण सेना ने इसपर भी आपत्ति जताई है. अध्यक्ष भागवत शर्मा ने कहा कि सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाये. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से ये भी मांग की कि टैक्स फ्री करते हुए देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाये.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD