लेह पहुंचे पीएम मोदी ने जवानों से कहा- आपका यह हौसला, शौर्य और मां भारत की रक्षा का आपका समर्पण अतुल्यनीय है। आपकी जिवटता दुनिया में किसी से कम नहीं। जितनी ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर रक्षा करते हैं, उसका मुकाबला दुनिया में कोई नहीं कर सकता है। आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है जहां आप तैनाता हैं। आपका निश्चय उस घाटी से भी मजबूत है जिसे आप हर दिन कदमों से नापते हैं। आपकी इच्छाशक्ति पर्वतों जितनी अटल है। आज आपके बीच आकर मैं इसे महसूस कर रहा हूं। अपनी आंखों से देख रहा हूं। जब देश की रक्षा आपके हाथों में है। आपके मजबूत इरादों में हैं तो एक अटूट विश्वास है, सिर्फ मुझे नहीं पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चित है। आप जब सरहद पर डटे हैं तो प्रत्येक देशवासी को दिनरात देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi addresses soldiers in Nimoo, Ladakh https://t.co/LCa8oWxL39
— ANI (@ANI) July 3, 2020
पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ सुबह करीब साढ़े 9 बजे लेह पहुंचे।
Input : Hindustan