भवन निर्माण सामग्री की दुकानें सोमवार से सुबह छह से दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी। यह निर्णय रविवार को भवन निर्माण सामग्री विक्रेता संघ मुजफ्फरपुर की ओर से लिया गया। संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इस हाल में दुकानों को लंबे समय तक खोले रखना ग्राहक और विक्रेता दोनों के लिए सुरक्षित नहीं है। संघ ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निर्णय लिया है कि छड़, सीमेंट, बालू, गिट्टी समेत भवन निर्माण की सभी सामग्रियों की दुकानें सुबह के छह से दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी।
संघ ने निर्णय लिया है कि दुकानदार सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। मास्क लगाकर ही दुकान में बैठेंगे। बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सामग्री नहीं देंगे। बैठक में संघ के महामंत्री अनुज कुमार, संरक्षक शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संघ प्रवक्ता मुकुल कुमार कन्हैया व प्रवक्ता मनोज कुमार अचल मौजूद थे।
Input : Hindustan