मुजफ्फरपुर : कोरोना से बिगड़ते हालात को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीएम चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सोमवार से जिले में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए छह टीमों का गठन किया गया है। डीएम सभी जांच टीम को सुबह कलेक्ट्रेट से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच के लिए रवाना करेंगे।
कर्मचारियों व ग्राहकों को बिना मास्क के पाए जाने पर संबंधित दुकान या प्रतिष्ठान को सील किया जाएगा। क्षमता से अधिक यात्री को बैठाने या मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर बस व ऑटो पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि सोमवार से जिले में मास्क के इस्तेमाल के लिए सख्ती से अभियान चलाया जाएगा। जो भी मास्क पहने नहीं पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी।
Input : Hindustan