बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अपने खास और अलग अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अब नून रोटी खाकर बिहार में कानून का राज बरकरार रखने का फैसला किया है। बीजेपी गुप्तेश्वर पांडे पश्चिम चंपारण के एक गांव में पहुंचे जहां वह नून रोटी खाते नजर आए।

दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज सुबह अचानक से पश्चिम चंपारण के गौनाहा स्थित कटरा गांव पहुंचे। डीजीपी का स्वागत गांव के लोगों ने जमकर किया। इस गांव की खासियत यह है कि आजादी के बाद से आज तक के यहां पुलिस में कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं की गई ना तो थाने में कोई एफ आई आर दर्ज है और ना ही कोर्ट में कोई केस। इस गांव में पहुंचकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गदगद नजर आए और उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच बैठकर पहले जाता भी चलाया बाद में डीजीपी रोटी नमक और मिर्च लेकर उसका स्वाद भी चखते नजर आए।

                                                                                                                                                             -         -

आधा घंटे के दौरे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गांव में घूम-घूम कर जायजा लिया। इस दौरान वे हरिनारायण महतो की पत्नी चंपा देवी के घर गये। उनके मिट्टी के घर की खूब तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि यह मिट्टी का होते हुए भी काफी साफ-सुथरा है। इससे बीमारी दूर रहेगी। इसके बाद उन्होनें घर के अंदर रखी चक्की(जाता) देखा तो उसे बिना चलाए नहीं रह सकें। इसके बाद घरवालों के आग्रह पर डीजीपी ने रोटी नमक-मिर्च के साथ खूब स्वाद लेकर खाया। गांव के मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल ने बताया कि डीजीपी गुप्तेशव्र पांडेय में अपने इस संक्षिप्त दौरे में गांव में घूम-घूम कर लोगों से बात की।

Input : First Bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.