मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचाव व रोकथाम को लेकर शहर से सटे मुशहरी प्रखंड अंतर्गत पताही इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि पताही के वार्ड नंबर तीन में जगदंबा स्थान से लेकर मुखिया जी के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां की बैरिके¨डग कर प्रशासन की तरफ से प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगा दिया गया है। इस क्षेत्र में आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रखी जाएंगी। बताया गया है कि शुक्रवार को मेडिकल टीम इलाके के लोगों की स्क्रीनिंग कर प्रत्येक घर से सैंपल लेगी। एसडीओ के आदेश पर वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी पदाधिकारी 24 घंटे रोटेशन में अगले आदेश तक डय़ूटी करेंगे।