भारत (India) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना आने वाले कोरोना (Corona) के नए मामले भी हर दिन नया रिकॉर्ड (New Record) बना रहे हैं. रविवार (Sunday) को एक बार फिर से कोविड-19 (COVID-19) के नए मामलों ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. बीते चौबीस घंटों में भारत में रिकॉर्ड 28,637 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 551 लोगों की गई जान है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है. जिनमें से पांच लाख 34 हजार 621 मरीज इलाज के बाद अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं दो लाख 92 हजार 258 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.

#AD

#AD

भारत में कोरोना संक्रमण से अब  तक 22,674 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में सबसे खराब हालात महाराष्ट्र के हैं. जहां अब तक दो लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 33 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 9,893 लोगों की जान भी जा चुकी है. बाकी लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले मुंबई में सामने आए हैं यहां एक लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को फिल्म अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई है.

महाराष्ट्र के बाद कोरोना ने सबसे अधिक तमिलनाडु में तांडव मचाया है. तमिलनाडु में अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 82 हजार 324 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 1,829 लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक एक लाख नौ हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 84,694 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के बाद गुजरात में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,069 हो गई है. जिनमें से 28,147 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2,022 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस सबसे अधिक तबाही मचा रहा है. यहां अब तक 33,700 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें से 889 लोगों की जान गई है. उत्तर प्रदेश के बाद कर्नाटक और तेलंगाना में कोरोना वायरस ने जमकर तांड़व मचाया है. कर्नाटक में अब तक 33,418 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 543 लोगों की मौत हुई है और 13,836 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD