मुजफ्फरपुर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए राहत राहत वाली खबर है. अब उनको टेस्ट को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि सरकार मुजफ्फरपुर के 10 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया है.
मुजफ्फरपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्यों केन्द्रों एवं मोबाईल टीम द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट निम्नांकित स्थानों पर प्रारंभ किया गया है।
1. सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर
2. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालूघाट
3. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्रहमपुरा
4. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अघोरिया बाजार
5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कन्हौली
6. रेफरल अस्पताल, सकरा
7. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पारू
8. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतीपुर
9. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गायघाट
10.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटरा
इन केन्द्रों पर चिकित्सीय सलाह के अनुसार Syeptomatic अर्थात सर्दी, सूखी खांसी, बुखार, सांस में तकलीफ आदि से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की निशुल्क जॉच की व्यवस्था की गयी है। आमजन से अपील की जाती है कि जॉच केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचें तथा अकारण जाँच केन्द्र पर जाने के बजाय जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करें।
इसके शहरी क्षेत्र में विभिन्न मोबाईल टीमें भी कार्यरत रहेंगी, जो कंटेनमेंट जोन के अन्तर्गत संकटग्रस्त(टनसदमतंइसम) समुह तथा वृद्ध लाचार व्यक्तियों की जॉच हेतु जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष 0621-2266050,51,52,54,55,56,58 पर सूचना देकर अग्रिम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
किसी भी प्रकार के चिकित्सीय परामर्श हेतु उक्त नियत्रंण कक्ष अथवा राज्य नियत्रंण कक्ष 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है।