कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामले को देखते हुए शहरी इलाके के और तीन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें माड़ीपुर पावर हाउस चौक, मेहंदी हसन चौक इकबाल रोड और सरैयागंज स्थित एक वस्त्रालय की दुकान के आसपास का इलाका शामिल है। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीन जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
इसके अलावा साहू रोड स्थित पूर्व मेयर के पति की मौत के बाद उस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। इन सभी इलाकों में मेडिकल टीम स्क्रीङ्क्षनग करेगी। प्रत्येक घर से सैंपल लेकर जांच में भेजा जाएगा। बता दें कि हाल के दिनों में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रशासन की तरफ से बचाव व रोकथाम को लेकर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जिन इलाकों में सीरीज में मामले मिल रहे हैं। उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने की कार्रवाई की जाती है। बता दें कि इसके पूर्व से भी जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।
रेल डॉक्टरों की टीम ने कोचों का किया निरीक्षण
सोनपुर रेल मंडल के चिकित्सकों की टीम ने रविवार को डॉ. मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्टेशन पर आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के लिए उपलब्ध 20 कोच का निरीक्षण किया। इसमें पांच जनरल कोच है। कोच में वार्ड बनाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान जो कमियां मिलीं उसे दूर करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार, मंडल में कुल 300 कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। रेलवे ने 14 जंक्शन पर आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के लिए 20-20 कोच उपलब्ध कराया है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कोङ्क्षचग डिपो के कर्मी आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुट गए हैं।
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सहरसा, बरौनी, रक्सौल, भागलपुर, कटिहार, जयनगर, नरकटियागंज, छपरा, सोनपुर व पटना जंक्शन पर 20 20 कोच आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार रहेगा। रेलवे की ओर से इनमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कोच में पंखे, पानी, शौचालय की व्यवस्था रहेगी। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सभी रेल कोच अपेक्षाकृत ऊंची जगहों पर अवस्थित होगा।
Input : Dainik Jagran