गायघाट। प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की दस्तक के बाद पानी भरे गड्‌ढे में डूबने से ये दूसरी घटना घटित हुई। इसमें दो चचेरी बहनें की डूबकर मौत हुई हैं। जानकारी के मुताबिक केवटसा गांव में बाढ़ के पानी में दो चेचेरी बहने की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान पवन राय के पुत्री यमुना कुमारी (11) वर्षीय व बबलु राय के पुत्री करिश्मा कुमारी (9) वर्षीय के रूप में हुई है। मौत की इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो रो माँ का हाल बुरा है।

बताया जाता है कि सड़क किनारे बाढ़ के पानी से भरे गड्‌ढे में दो चचेरी बहनें एक साथ स्नान कर रहीं था। पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई । जिससे उक्त दोनो बहनें की मौत डूबने से हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी महताब आलम खां ने मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व बेनीबाद ओपी क्षेत्र के लदौर में चार वर्षीय बालक भी डूब गया था। सीओ पवन कुमार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिजनों को आपदा मद से अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD