मुजफ्फरपुर । कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से प्रचार- प्रसार की कवायद का आगाज किया गया। जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से तीन प्रचार वाहन नगर निगम क्षेत्र में और शेष तीन नगर पंचायत कांटी, मोतीपुर और साहेबगंज में इन प्रचार वाहनों के द्वारा अगले दस दिनों तक सघन प्रचार -प्रसार किया जाएगा।
उक्त प्रचार वाहनों के द्वारा लोगों को आत्म सुरक्षा पर बल देने, मास्क का नियमित उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, भीड़- भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करने, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए “क्या करें क्या नहीं करें” इत्यादि के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सभी पीएचसी, प्रखंड मुख्यालय और शहर के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स संस्थापन के जरिए प्रचार -प्रसार की कवायद शुरू की जाएगी। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से प्लान-वे में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने के साथ-साथ, होम आइसोलेशन में रहने वाले माइल्ड लक्षण -युक्त व्यक्तियों के लिए पुख्ता प्रबंधन की व्यवस्था करना साथ ही गंभीर रोगियों के उपचार हेतु प्रभावशाली प्रबंधन को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इन सब कार्यों के अतिरिक्त लोगों को अवेयर करना भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसी क्रम में आज उक्त वाहनों की रवानगी की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग स्वयं प्रेरित होकर अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर हो सकें क्योंकि सुरक्षा ही जागरूकता है।
इस मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण अशोक कुमार सिंह, डीसीएलआर पश्चिमी एस०के० अलबेला, ए०सी०एम०ओ स्वास्थ्य विभाग,डॉ० सी के दास, केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें:
1. व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
2. बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें।
3. साफ दिखने वाले हाथों को निरंतर धोएं।
4. छींकते औरर खांसते समय अप नी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
5. उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
6. बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, विशेष रूप से फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के साथ।
7. अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें।
8. अपने तापमान को और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) डॉक्टर से मिलने के दौरान, अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग करें।