गायघाट । केवटसा के मुखिया पति सह राजद के आपदा प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह उर्फ नुकुल ने बुधवार को केवटसा में ही बाढ़ का पानी में दो चेचेरी बहने की डूबने से हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम से आने के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम किया। राजद नेता सह आपदा प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह उर्फ नुकुल ने मृतक यमुना एवं करिश्मा कुमारी के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया।
दोनों ने संयुक्त रूप से इस हादसे में मरे मृतक के परिजन को आपदा मद से चार लाख रुपये का चेक दिया। विदित हो कि 22 जुलाई को गांव में ही बाढ़ के पानी से भरे गड्ढ़े में डूबने से दो चचेरी बहनें की डूबकर मौके ही मौत हुई है। फिलहाल दोनों मृतक के घर कोहराम मचा हैं।