गायघाट। बुधवार को बतौर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया। दोनों थानाध्यक्ष ने एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया। योगदान देने के बाद उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा सहित विभिन्न लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने लंबे समय से लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए कहा।
वहीं सुरक्षा के लिहाज से गश्ती करने, जनता के समस्याओं का समाधान करने, उग्रवाद और अपराध पर नियंत्रण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर लाने के लिए पुलिस सहयोग कर रही है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9431822341 जारी करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सूचना उन्हें तत्काल दी जा सकती है। सूचना के आलोक में त्वरित कदम उठाए जाएंगे। मौके पर एसआई प्रेम किशोर यादव, आशा देवी कर्ण, विनोद कुमार, एक्लाख रहमान, भीम सिंह, संतोष कुमार, अरूण कुमार, निरंजन कुमार अन्य मौजूद थे।