बिहार में मुद्दा कुछ भी हो वह राजनीतिक विषय जरूर बन जाता है. इन दिनों राजनीति का विषय बना हुआ है वर्चुअल मीटिंग (Virtual meeting) और रैली. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने अक्सर इस मसले को लेकर बीजेपी और जेडीयू पर वर्चुअल रैली और मीटिंग को लेकर तंज कसा है. उन्होंने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के यह आरोप भी लगाया है जिस तरह से वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी और जेडीयू वाले उत्साहित हैं वैसा उन्हें परिणाम नहीं मिल रहा है. जेडीयू और भाजपा (BJP and JDU) यह कहती है उनके भाषण को उनके नेता के भाषण को लाखों लोग सुनते हैं. लेकिन जब ऑनलाइन भाषण होता है तो महज कुछ सौ लोग ही यह भाषण सुनते हैं. हालांकि राजनीतिक की कथनी और करनी का अंतर देखिये कि जिस जेडीयू और बीजेपी पर वर्चुअल मीटिंग और रैली करने को लेकर तेजस्वी तंज कस रहे थे, आने वाली 26 तारीख को वे खुद वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. इस दिन तेजस्वी यादव अपने जिला अध्यक्ष, युवा जिला अध्यक्ष , जिला प्रवक्ता और पंचायत पदाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग करेंगे. ऐसे में बीजेपी और जेडीयू के नेता उन पर हमलावर हो गए हैं. वहीं आरजेडी तेजस्वी यादव का बचाव कर रही है.
सत्तारूढ़ दल के नेता दिखा रहे आईना!
इस पर बीजेपी और जेडीयू के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं. जेडीयू नेता अजय आलोक कहते हैं वर्चुअल मीटिंग क्यों आप कर रहे हैं. वर्चुअल तो आपको अच्छा नहीं लगता है. अजय आलोक यह भी कहते हैं कि आप बाढ़ में गए हैं और बाढ़ से आपका रिश्ता पुराना है. वहीं, बीजेपी कहती है तेजस्वी यादव पहले वर्चुअल को अनाप-शनाप कहते थे.अब उसे अपना रहे हैं शायद इसके महत्व को समझ रहे हैं.
रैली नहीं तेजस्वी मीटिंग करेंगे
बीजेपी और जेडीयू के इस हमले के बाद से आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के बचाव में आ गए हैं. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि 26 तारीख को जो वर्चुअल संवाद होने वाला है, रैली नहीं बल्कि मीटिंग हो रही है. इसमें जिला के अपने पदाधिकारियों से तेजस्वी यादव संवाद करेंगे जबकि बीजेपी और जेडीयू वाले रैली करते हैं, जिसका कोई महत्व नहीं है.
वर्चुअल सिस्टम को धीरे-धीरे अपना रही है आरजेडी
बता दें कि हालांकि वर्चुअल वर्ल्ड में सबसे पहले बीजेपी ने एंट्री किया था. उसके बाद जेडीयू ने इसे अपनाया तो आरजेडी ने तंज कसा था, लेकिन अब आरजेडी भी अपने आप को इस वर्चुअल वर्ल्ड में शामिल करने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी आरजेडी के नेता सिर्फ मीटिंग की बात करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आएगा आरजेडी भी वर्चुअल मोड में नजर आएगी.
Input : News18