मुजफ्फरपुर : कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिले में 23 और जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनेंगे। गुरुवार को जिला प्रशासन की बैठक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में शुक्रवार से और सख्ती बरती जाएगी। इसे लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कंटेंनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया। इसके अनुसार इन क्षेत्रों के सभी प्रवेश द्वार को शुक्रवार से अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया जाएगा। स्क्रीनिंग के साथ-साथ हर घर से सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा।
यहां बनेंगे कंटेनमेंट जोन
सीजेएम कार्यालय के आसपास का क्षेत्र, चंदवारा, दामुचक, डोकरामा, गोला रोड, इमलीचट्टी वार्ड संख्या पांच, कलमबाग चौक व आसपास का क्षेत्र, मालीघाट, मझौलिया (अहियापुर), मुबारकपुर, पुलिस लाइन व आसपास का क्षेत्र, शेरपुर, अहियापुर में एसकेएमसीएच के पास, एसएसपी आवास के आसपास, मुशहरी वार्ड नंबर-15, जीरोमाइल शेखपुर, बालूघाट के आसपास का क्षेत्र, कांटी के मोहना, कुढ़नी के मधौल, मड़वन के फतेहपुर, पारू के दाउदपुर, अस्पताल चौक और अस्पताल रोड।
मुजफ्फरपुर में मिले 120 पॉजिटिव
जाटी, पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में गुरुवार को 120 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं पश्चिम चंपारण में 53, पूर्वी चंपारण में 22, मधुबनी में एक, शिवहर में छह, सीतामढ़ी में 16 व दरभंगा में 20 पॉजिटिव पाए गए। इधर, गुरुवार को राज्य में जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति ¨बदी यादव समेत सात लोग कोरोना से जंग हार गए। मृतकों में पश्चिम चंपारण के दो, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के एक-एक हैं।
कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ेंगे 1100 बेड
राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के कोरोना डेडिकेटड अस्पतालों में बेड की संख्या 3800 से बढ़ाकर 4900 की जाएगी। यह जानकारी मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना में दी। सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव कोरोना की ताजा स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने उपलब्ध कुल बेड की संख्या बढ़ाकर 13 हजार करने के निर्देश दिए।
शहर व गांवों में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह शहरी क्षेत्र व प्रखंडों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसमें एसएसपी आवास के आसपास के क्षेत्र में पांच, पुलिस लाइन व आसपास क्षेत्र में दस, एसकेएमसीएच के पास दस, गोलारोड में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। मुशहरी के सीओ को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं संबंधित थाना से पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे।
कंटेनमेंट जोन के नियम : इन क्षेत्रों में आने-जाने के लिए एकमात्र रास्ता होगा। यहां से किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। वहीं इमरजेंसी चिकित्सा की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने में यहां तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन में सरकारी कार्यालय होने से पदाधिकारी व कर्मचारियों को पहचान-पत्र के आधार पर प्रवेश मिल सकेगा।
निजी अस्पतालों में इलाज पर निर्णय आज: कोरोना संक्रमित मरीजों के निजी अस्पतालों में इलाज करने के मामले में प्रशासन के साथ शुक्रवार को आइएमए के साथ होने वाली बैठक में निर्णय लिया जायगा। बता दें कि गुरुवार को ही डीएम की अध्यक्षता में बैठक होने वाली थी। लेकिन कतिपय कारणों से नहीं हो सकी। डीएम ने बताया कि आइएमए के प्रतिनिधियों व निजी अस्पतालों के प्रबंधनों के साथ शुक्रवार को बैठक होगी। जिसमें निजी अस्पतालों की सहभागिता पर निर्णय लिया जाएगा।
तुर्की कोविड केयर सेंटर पहुंचे डीएम, दिए कई निर्देश: तुर्की स्थित कोविड केयर सेंटर का गुरुवार की शाम डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान संक्रमित मरीजों के लिए निर्धारित किए गए मापदंड के तहत इलाज करने को लेकर पदाधिकारियो व चिकित्सको को निर्देश दिया। साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसएसपी जयंत कांत, सहायक अपर समाहर्ता समेत अन्य मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran