जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोरोना कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कॢमयों द्वारा लॉगबुक का संधारण किया जाएगा। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं प्राप्त सूचना आदि की जानकारी पंजी में अंकित की जाएगी। उसकी सूचना अपने नियंत्री पदाधिकारी को देंगे। साथ ही कंट्रोल रूम में सरकार द्वारा अद्यतन निर्देशों के आलोक में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के लिए आवश्यक दवाओं, मेडिसिन किट एवं उनके उपयोग हेतु परामर्श भी दिया जाएगा।
हंटिंग लाइन पर फीडबैक ली जा रही
जिलाधिकारी ने शनिवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये सभी निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में कंट्रोल रूम प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या एवं सम्बंधित हंटिंग लाइन पर फीडबैक ली जा रही है। विधिवत रजिस्टर मेंटेन भी किया जा रहा है।
तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाए
डीएम ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि जो होम आइसोलेशन में रहेंगे, उन्हेंं तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाए। इसमें जरूरी दवाओं के साथ साथ उनके उपयोग की विधि, आपातकालीन संपर्क सूत्र एवं मास्क भी उपलब्ध कराई जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को वीडियो कॉलिंग कराने की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए, ताकि वीडियो कॉल पर डॉक्टर से मरीज बात कर सके। इसके अलावा कंट्रोल रूम में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित करने को कहा। कंटेनमेंट जोन के अंदर आइसीएमआर द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।
Input : Dainik Jagran