कोरोना वायरस के बीच बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में अपने विलेन वाले अवतार को लेकर पहचाने जाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं. कोरोना वायरस के बाद देश में जारी हुए लॉकडाउन के बीच एक्टर ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की. मजदूरों की मदद के बाद अब सोनू सूद अन्नदाता किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं. अब उन्होंने खेत जोतते गरीब किसान की बेटियों के वीडियो वायरल होने बाद उस परिवार को ट्रैक्टर भेजकर मदद की है. पहले उन्होंने इस किसान परिवार को बैलों की एक जोड़ी भेजने का वादा किया था.

#AD

#AD

दरअसल, सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है. कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और किसान की परिस्थिति पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD